सासाराम में लोगों के लिये खुशखबरी, सदर अस्पताल में शुरू होगी फार्मेसी की पढ़ाई

Patna Desk

सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के लिए खुशखबरी है। जल्द ही सासाराम सदर अस्पताल परिसर में स्थित पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के बिल्डिंग में अब फार्मेसी की भी पढ़ाई शुरू होगी। सरकार ने इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया है। बिहार में कुल 30 फार्मेसी कॉलेज खोले जाने की योजना है। लेकिन फिलहाल सरकार ने बिहार के 5 जिलों में फार्मेसी कॉलेज की पढ़ाई शुरू करने जा रही है। जिसमें रोहतास के अलावा सीवान, बांका, समस्तीपुर और नालंदा शामिल है। सासाराम के पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट के भवन में ही फार्मेसी की भी कक्षाएं चलेगी। जिसको लेकर फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य कुमार अजय और सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार के बीच बैठक हुई। बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा किया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि सरकार के अन्य निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है। जल्द ही यहां फार्मेसी की पढ़ाई शुरू हो, ताकि छात्रों को इसका लाभ मिल सके।

Share This Article