पटना डेस्क: खबर सासाराम से है। सासाराम-चौसा पथ पर मुरादाबाद के पास लगभग 2 किलोमीटर की जर्जर और खराब हो चुके सड़क का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। बता दें कि पिछले कई सालों से मुरादाबाद गांव पास इस सड़क की हालत काफी खराब रही है। जिसको लेकर कई बार आवाज भी उठाया गया। स्थानीय अधिवक्ता रवि कुमार सिंह द्वारा इस सड़क के निर्माण को लेकर न्यायालय में परिवाद भी दायर किया गया। इसके अलावा बिहार सरकार के संबंधित विभागों को भी लगातार पत्राचार किया गया। तब जाकर यह सड़क की पुनरुद्धार का कार्य शुरू हुई है। चुकी बरसात में मरम्मत कार्य शुरू होने से आसपास के लोगों की फिलहाल परेशानी बढ़ गई है। जिला प्रशासन ने सुगम यातायात के लिए सड़क के दो छोड़ो को डाइवर्ट भी किया है। मुरादाबाद के सकरे रास्ते का मरम्मत हो जाने के बाद सासाराम से करगहर कोचस, बक्सर की तरफ जाने वाले वाहनों को सहूलियत होगी।