अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम
सासाराम: कोरोना को लेकर एक तरफ सरकार व स्वास्थ्य महकमा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर रहा है। वहीं सासाराम के अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रख दिया गया है। जिले के सदर अस्पताल में मरीज लाइन में लगने के लिए धक्का-मुक्की आम बात हो गयी है। इक्के दुक्के लोगों के चेहरे पर ही मास्क नजर आ रहे हैं। जबकि ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही हैं। लोगों की यह लापरवाही कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे सकता है।
बता दें कि सदर अस्पताल में कई स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा लगातार सासाराम में कोरोना का दायरा बढ़ता जा रहा है। फिर भी संक्रमण का इतना खतरा होने के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है। महिलाएं अपने बच्चों को लेकर अस्पताल आ रही हैं तथा किसी भी तरह का एहतियात बरतती नहीं दिख रही हैं। हालांकि सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार कहते हैं कि इसके लिए उन्होंने निर्देश जारी किया है तथा फाइन का भी प्रावधान है।