शनिवार कोरोना अपडेट, बिहार के अब ये तीन जिले हैं सबसे अधिक संक्रमित, जाने क्या है स्थिति

PR Desk
By PR Desk

पटनाः बिहार में शनिवार को कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 75 हजार 786 हो गई है। जबकि बिहार में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 419 हो गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार शाम 4 बजे तक के अपने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 3992 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि फिलहाल बिहार में 26 हजार 693 एक्टिव मरीज हैं।

इस दौरान बिहार के स्वास्थ विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 2408 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 48 हजार 673 है। स्वास्थय विभाग ने बताया कि बिहार में रिकवरी दर 64.22% है। वहीं अब तक बिहार में कुल 419 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस दौरान विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार में कुल 75 हजार 426 सैम्पलों की जांच हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में सबसे अधिक पटना से मरीज मिले हैं। पटना से 12 हजार 702 मरीज अब तक मिल चुके हैं। जिनमें से 77 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिनमें से 8 हजार 570 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 4 हजार 055 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं। पटना के बाद दूसरे स्थान पर भागलपुर है जहां से अब तक 3 हजार 353 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 2427 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 34 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं फिलहाल 892 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में तीसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर है जहां से 3234 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 2353 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 16 मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं 865 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं।

Share This Article