NEWSPR डेस्क। दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक वीडियो बीजेपी की ओर से जारी किया गया है। तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन इस वीडियो में मसाज कराते दिख रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े किए हैं। इससे पहले ईडी की ओर से भी कोर्ट में यह कहा गया था कि सत्येंद्र जैन को नियमों की अनदेखी करते हुए जेल में कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। ईडी ने कुछ दिन पहले ही यह आरोप लगाया था।
बीजेपी की ओर से अलग-अलग वीडियो जारी किया गया है। एक वीडियो में सत्येंद्र जैन के पास कई लोग बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। सत्येंद्र जैन मंत्री भी हैं। बीजेपी सत्येंद्र जैन को पहले ही बर्खास्त करने की मांग कई बार कर चुकी है। इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी और आक्रामक हो गई है।
दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सत्येंद्र जैन को झटका देते हुए गुरुवार को ही मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया था और कहा कि वह प्रथम दृष्टया अपराध से प्राप्त धन को छिपाने में शामिल थे। इससे पहले पिछले महीने ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट का रुख करते हुए यह दावा किया था कि सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ जेल के भीतर गवाहों से मुलाकात की। ईडी की ओर से दावा किया गया कि आरोपी जैन के पास इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स तक पहुंच है। इसके साथ ही जेल के सभी मानदंडों का उल्लंघन करते हुए AAP के मंत्री से जेल में लोगों ने मुलाकात की।