सावन माह में भी भक्तों की बाट जोहते बाढ़ का उमा नाथ धाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बाढ़ उत्तरायणी गंगा तट पर स्थित उमा नाथ धाम का महादेव अंकुरित महादेव है । धर्म ग्रंथों में 9 नाथ का वर्णन है जिसमें 1 नाम उमानाथ का भी है। इसलिए इनकी प्रसिद्धि काफी दूर-दूर तक फैली है। आम दिनों में भी पहले यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती थी। कई जिलों से लोग यहां जलाभिषेक और पूजा पाठ करने आते थे। कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन एवं प्रशासनिक दबिश के कारण सावन के दूसरी सोमवारी होने के बाद भी श्रद्धालुओं की भीर उमा नाथ धाम में नगण्य दिख रही है। उमा नाथ धाम में श्रद्धालुओं को नहीं जुटने के वहां के व्यवसाई,यो और मंदिर के महंत और पुजारियों भुखमरी के कगार पर आ गए हैं।

Share This Article