SBI के ATM से चल रहा था शराब बेचने का धंधा, पुलिस भी रह गई हैरान, तस्करों को ऐसे दबोचा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से है। जहां शहर के गोबरसही स्थित एसबीआई एटीएम में गार्ड की मिलीभगत से धंधेबाज एटीएम से शराब बेचने का कार्य कर रहे थे। वहीं पुलिस ने सभी को धर दबोचा है। दरअसल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धंधेबाज व गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मौके से 9 बोतल शराब भी बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस शाम करीब 5 बजे गश्ती पर निकली थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि गोबरसही स्थित एटीएम से शराब का कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर एटीएम के पास पुलिस पहुंची। वहां पहुंचने पर एक व्यक्ति पुलिस गाड़ी देखकर भागने लगा। जिसके बाद उसका पीछा कर उसे पकड़ा गया।

वहीं भागने का कारण पूछने पर किसी भी तरह का जवाब नही दिया। सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि वह गार्ड के सहयोग से शराब बेचने का कार्य करता है। जिसके बाद एटीएम में मौजूद गार्ड को भी पकड़ा गया। बता दें कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों में गोबरसही निवासी अर्जुन कुमार व एटीएम गार्ड कथैया थाना इलाके के प्रमोद कुमार शामिल है। मामले में दोनों के खिलाफ सदर थाना के दारोगा मणिभूसन कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। जदोनों की झोली से शराब भी मिली।

Share This Article