SBI में 2 लाख से ज्यादा के नोट निकले नकली, निजी कंपनी का कर्मी पैसे जमा करने आया था, मशीन में चेकिंग के दौरान धराया..मचा हड़कंप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के सहरसा से है। जहां सोमवार को SBI के मेन ब्रांच में कई लाख के नोट नकली निकले। जिससे कि बैंक सहित पुलिस महकमे में भी सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी पाकर पुलिस तफ्तीश में जुटी। बताया जा रहा कि सीएमएस कंपनी में काम करने वाले ऋतिक कुमार अपने एक साथी के साथ महिंद्रा फायनेंस से 8 लाख 56 हजार रुपया कैस लेकर ब्रांच पहुंचे। जिसमें काउंटिंग के दौरान 2 लाख 74 हजार नकली पाये गए।

मशीन में डालकर चेकिंग के दौरान 500 का नोट रिजेक्ट हो गया। उसके बाद युवक को पूछताछ के लिए बैंक के कर्मी ने फोन करके बुलाया गया। जब युवक बैंक पहुंचा तब एसबीआई मैनेजर विनोद कुमार सिंह ने एसपी को सूचना दी। जिसके आधार पर सहरसा एसपी लिपि सिंह के द्वारा एक टीम गठित की गई।

वहीं जांच टीम के द्वारा बैंक पहुंचकर जाली नोट को जब्त किया गया। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। जांच टीम का नेतृत्व कर रहे प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती ने कहा कि उक्त युवक को हिरासत में लिया गया है। अभी जांच चल ही रही है।जांचोपरांत मीडिया को बता दिया जाएगा।

Share This Article