नए नियम : महीने में 4 बार से ज्यादा नकद निकासी पर शुल्क लेगा SBI, फ्री नहीं होगा चेक बुक, कार बाइक भी होंगे महंगे

Patna Desk

NEWSPR/DESK : नए नियम : महीने में 4 बार से ज्यादा नकद निकासी पर शुल्क लेगा SBI, फ्री नहीं होगा चेक बुक, कार बाइक भी होंगे महंगे

जुलाई महीने की 1 तारीख से सब बैंकिंग और आयकर में कई नियम बदलने वाले हैं l इनमें सर्वाधिक ग्राहकों वाले भारतीय स्टेट बैंक के नए नियम प्रमुख है l महीने में 4 बार से ज्यादा निकासी करने पर sbi शुल्क वसूलने जा रहा है l इसके अलावा कारोबारियों के लिए टीडीएस नियमों में भी बदलाव लागू हो जाएंगे l इसी तरह 1 जुलाई से घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम बदल जाएंगे l

SBI पांचवी बार पैसा निकालने पर चार्ज लेगा

एसबीआई शाखा हो या एटीएम अब सिर्फ महीने में 4 बार ही नकद निकासी कर सकेंगे l इसके बाद हर निकासी पर 15 रूपये के साथ जीएसटी शुल्क बैंक आपके खाते से काटेगा l
10 पन्नों के मुफ्त मिलने वाली चेक बुक के लिए बैंक अब 40 रूपये और जीएसटी चार्ज वसूलेगा l अगर इमरजेंसी में चेक बुक ली है तो चार्ज 50 रूपये हो जाएगा l अगर चेक बुक के जरिए आप अपना होम ब्रांच से हीं रुपए निकालते हैं तो शुल्क में छूट मिल सकती है l यह नियम वरिष्ठ नागरिकों पर लागू नहीं होगा उन्हें पहले की तरह चेक बुक मुफ्त में हीं मिलेंगे l
सिंडीकेट बैंक को केनरा बैंक में और कॉरपोरेशन और आंध्रा का यूनियन बैंक में विलय किया गया है l अब इन बैंकों के ग्राहकों को नई चेक बुक लेनी होगी अपडेटेड आईएफएससी कोड का इस्तेमाल करना होगा l

मारुती और हीरो गाड़ियों के दाम बढ़ेंगे

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया की कारें और हीरो की बाइक 1 जुलाई से महंगी हो जाएंगी l हीरो स्कूटर मोटरसाइकिल के एक्स शोरूम कीमत 3000 रूपये तक बढ़ रहे हैं, वहीं मारुति भी अपने कई सेगमेंट की कारों के दामों को बढ़ाएगा l

एलपीजी सिलिंडर की कीमतें बढ़ेंगी

हर महीने की तरह 1 जुलाई से रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बदल जाएंगे l हालांकि यह बदलाव कितने का होगा यह भी तक तेल कंपनियों ने नहीं बताया है l लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से कीमतों में इजाफा तय माना जा रहा है l

Share This Article