बिग ब्रेकिंग: SBI में 16 लाख की डकैती, हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बनाया बंधक, पांच से ज्यादा अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर गया से आ रही। जहां गुरारू एसबीआई बैंक में डकैती हुई है। बता दें कि 5 की संख्या में रहे डकैतों ने घटना को अंजाम दिया है। बैंक के अंदर घुसकर अपराधियों ने बैंककर्मियों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा कि यहां लगभग 16 लाख की डकैती हुई है।

अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर पैसे लूटे गए हैं। गुरारू थाना के गुरारू एसबीआई की घटना है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही। CCTV खंगाला जा रहा है।
बता दें कि एसबीआई का यह ब्रांच गुरारू थाने से महज आधे किलोमीटर की दूरी पर है। इसके बाद भी अपराधी बेखौफ होकर बैंक में 15 से 20 मिनट तक तांडव मचाते रहे। घटना की सूचना के बाद एसएसपी हरप्रीत कौर, टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार सहित कई थानों की पुलिस बैंक पहुंची और मामले की जांच शुरू की। घटना का उद्भेदन के लिए वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू कर दी गई। टेक्निकल सेल के अलावे जांच में फोरेंसिक टीम को भी लगाया गया है।

लूटपाट के दौरान अपराधियों ने बैंककर्मियों को भी नहीं बख्शा। उन्हें गन पॉइंट पर लेकर मारपीट की। अपराधी बैंक मैनेजर से तिजोरी की चाभी भी लेने का प्रयास किया। चाभी नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। फिर भी लूटेरों के हांथ में तिजोरी की चाभी हांथ नहीं लगी। घटना के समय बैंक के अंदर 7 से 8 की संख्या में ग्राहक भी मौजूद थे। लूटपाट करने के बाद अपराधी बैंक का डीवीआर भी उखाड़ कर ले भागे। ताकि उनकी पहचान नहीं हो सके।

वहीं एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि अपराधियों को चिन्हित कर पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी। एसएसपी ने बताया कि बैंक लूट की घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस जुटी हुई है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर ली जाएगी। घटना में पुलिस के लापरवाही के सवाल पर कहा कि पुलिस तत्परता से काम कर रही है। थाने स्तर पर या गश्ती स्तर पर किसी तरह की लापरवाही की बात सामने आती है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने टिकारी डीएसपी को भी घटना को लेकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। फिलहाल घटना को वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू कर दी गई है।

गया से मनोज की रिपोर्ट

TAGGED:
Share This Article