NEWSPR डेस्क। विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार को लेकर आज सदन में मुद्दा उठाया गया। जिसपर सदन का माहौल गर्म हो गया। विपक्ष द्वारा राज्यपाल फागू चौहान को बर्खास्त करने की मांग की गई। जिसके जवाब में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने सख्त टिप्पणी करते हुए एतराज जताया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक के अंग है और उनके ऊपर इस तरह की टीका टिप्पणी ठीक नहीं।
वहीं कांग्रेस राजद समेत भाकपा माले ने आज बिहार की शिक्षा व्यवस्था समेत विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार से जुड़े कई मुद्दों को सदन में उठाय़ा है। जिसे लेकर अंदर जोरदार ड्रामा भी चला। चारों ओर शोर शराबा होने लगा। जिसपर स्पीकर का दिमाग खराब हो गया और उन्होंने सभी को शांत रहने की अपील की। वहीं एआईएमआईएम के विधायकों ने सीमांचल के सवाल पर सदन में प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिस पर सिन्हा अपना सिर पकड़ कर बैठ गए और विधायकों से अपील की कि वह शांत हो जाएं।
एक एक करके सब अपना मुद्दा रखें। इसके अलावा नीति आयोग की रिपोर्ट, बेरोजगारी, स्वास्थ्य सेवा संबंधित कई मामलों पर विपक्ष ने सरकार को घेरा। जिसे लकर सदन में चिल्लम चोट चलती रही।