NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में सामाजिक चेतना अभियान के अवसर पर 71 वी वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल ने निःशुल्क स्कूल बैग, कलम, कॉपी, पेन बॉक्स, पेंसिल, शार्पनर, इरेज़र, इत्यादि का वितरण किया। यह वितरण कई विद्यालों में किया गया है।
बता दें कि यह वितरण महुअवा समवाय कार्यक्षेत्र के सद्गुरु कबीर महंत राम खेलावन गोस्वामी +2 उच्च विद्यालय कटगेनवा में स्थानीय प्राथमिक विद्यालय महुअवा, प्राथमिक विद्यालय परसा, उत्क्रमित म0 विद्यालय इमलिया, म0 विद्यालय कटगेनवा और उत्क्रमित म0 विद्यालय विध्यवासिनी के विद्यार्थियों के बीच देवानंद कमांडेंट 71 वीं वाहिनीं द्वारा किय़ा गया। इसके साथ ही सभी विद्यालय को वॉलीबॉल, वॉलीबॉल नेट, फुटबॉल, शैक्षिक चार्ट (Educational chart), कूदने वाली रस्सी (Skipping Rope) इत्यादि का भी वितरण किया गया l
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच खेल-कूद प्रतियोगिता, मानव तस्करी रोकथाम के लिए नुक्कड़ नाटक और अन्य जागरूकता कार्यक्रमों को भी कराया गया और इसमें चयनिय विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कमांडेंट 71 वीं वाहिनीं द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया गया। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि मनुष्य जीवन मे शिक्षा व खेल कूद हर कठिनाइयों से सामना करने का हौसला देती है। इस अवसर पर स्थानीय मुखिया, सरपंच सभी विद्यालयों के शिक्षक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट