गर्मी में अब सुबह लगेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने बदला समय – 7 अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था

Patna Desk

गर्मी में अब सुबह लगेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने बदला समय – 7 अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था

बिहार के सरकारी स्कूलों के समय में गर्मी को देखते हुए बड़ा बदलाव किया गया है। शिक्षा विभाग ने राज्यभर के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए नया टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह नई व्यवस्था 7 अप्रैल 2025 से 1 जून 2025 तक यानी ग्रीष्मावकाश से पहले तक लागू रहेगी।

शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब सभी सरकारी स्कूल सुबह 6:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित होंगे। इस दौरान कक्षाओं का संचालन निम्न समयानुसार किया जाएगा।

नया टाइम टेबल कुछ इस प्रकार है:

  • 6:30 से 7:00 बजे तक – प्रार्थना सभा
  • 7:00 से 7:40 बजे तक – पहली कक्षा
  • 7:40 से 8:20 बजे तक – दूसरी कक्षा
  • 8:20 से 9:00 बजे तक – तीसरी कक्षा
  • 9:00 से 9:40 बजे तक – मध्यान्ह भोजन (MDM)
  • 9:40 से 10:20 बजे तक – चौथी कक्षा
  • 10:20 से 11:00 बजे तक – पांचवी कक्षा
  • 11:00 से 11:40 बजे तक – छठी कक्षा
  • 11:40 से 12:20 बजे तक – सातवीं कक्षा
  • 12:20 बजे – छात्रों की छुट्टी
  • 12:20 से 12:30 बजे तक – शिक्षकों द्वारा दिन की समीक्षा और अगली योजना की तैयारी

शिक्षकों के लिए विशेष निर्देश:

बच्चों की छुट्टी के बाद प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में सभी शिक्षक उस दिन की पढ़ाई, होमवर्क और अगले दिन की योजना पर चर्चा करेंगे। इस दौरान छात्रों को दिए गए गृह कार्य की जांच भी की जाएगी।

इस निर्णय का उद्देश्य भीषण गर्मी के दौरान बच्चों और शिक्षकों को राहत देना है, ताकि पढ़ाई बिना बाधा के जारी रह सके।


Share This Article