पटना, 23 अगस्त। अब विज्ञान को समझना केवल किताबों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि नई तकनीक और रोमांचक अनुभवों के जरिए लोग इसे प्रत्यक्ष रूप से महसूस कर पाएंगे। पटना स्थित इंदिरा गांधी तारामंडल (Planetarium) में विज्ञान प्रेमियों और विद्यार्थियों के लिए जल्द ही सोविनियर शॉप और वीआर थियेटर की शुरुआत होने जा रही है।सोविनियर शॉप में मिलेगा विज्ञान का खजानातारामंडल परिसर में बन रही सोविनियर शॉप का टेंडर फाइनल हो चुका है और निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस दुकान में विज्ञान से जुड़े उपकरण, किताबें, स्पेस सूट, ड्रोन, साइंटिफिक मॉडल और बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक खिलौने उपलब्ध होंगे। इसका उद्देश्य बच्चों और युवाओं में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ाना है।
यहां आने वालों को यह एक विज्ञान मेले जैसा अनुभव देगा।वीआर थियेटर से मिलेगा 3डी और 4डी का अनुभवतारामंडल में 25 सीटों वाला वीआर थियेटर भी तैयार हो रहा है, जिसका उद्घाटन इसी माह के अंत तक होने की संभावना है। इसमें दर्शकों को 3डी और 4डी तकनीक का रोमांचक अनुभव मिलेगा। खास सिम्युलेटर कुर्सियों और वीआर हेडसेट्स की मदद से लोग रोलर कोस्टर राइड, पानी के भीतर की यात्रा और कंपन जैसी गतिविधियों को प्रत्यक्ष अनुभव की तरह महसूस कर सकेंगे।हर दिन 2000 से ज्यादा लोग आते हैं तारामंडलतारामंडल में फिलहाल एक दिन में आठ शो चलाए जाते हैं और यहां रोजाना लगभग 2000 लोग आते हैं। इसके साथ ही परिसर में हाल ही में ‘बिहार से’ नामक रेस्टोरेंट की भी शुरुआत हुई है। यहां पत्तल और कुल्हड़ में खाना-पीना परोसा जाता है और वातावरण पूरी तरह बिहार की संस्कृति पर आधारित है। दीवारों पर मिथिला पेंटिंग और मिट्टी जैसे रंग इसे और खास बनाते हैं। मेनू में हर जिले के पारंपरिक व्यंजन शामिल हैं जैसे— मालपुआ, प्याजी, बचका, मुर्गा झोर, तली मछली, लिट्टी-चोखा और खुरमा।