शिवहर में स्वरोजगार विकास भवन का SDM ने किया शिलान्यास, 2 करोड़ 40 लाख की लागत से होगा निर्माण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। शिवहर में बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार विकास भवन (आरसीटी) का SDM  मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ने शिलान्यास किया। बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक शिव शंकर सिंह ने बताया कि कि 2 करोड़ 40 लाख  रुपए की लागत से आरसीटी भवन का निर्माण होगा। भवन निर्माण 10 महीना के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि खासकर ग्रामीण इलाको में बेरोजगार युवाओं को रोजगार संबंधित ट्रेनिंग के द्वारा उनको स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए ग्रामीण बीपीएल युवाओं को आवश्यक कौशल प्रशिक्षण और कौशल उन्नयन सुनिश्चित करने के लिए समर्पित आरसीटी संस्थान को रूप में डिजाइन किया गया है। जहां बच्चे हुनरमंद हो सके। संस्थान द्वारा सभी का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाता है।

वहीं अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ने बताया कि बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान एक आरसेटी संस्थान है। यह बैंक ऑफ बड़ौदा शिवहर भारत सरकार एवं बिहार सरकार के सक्रिय सहयोग से चलाती है। आरसीटी को अपना भवन होने से आवासीय प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध होगी। मौके पर एलडीएम रविशंकर प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी कुमार उमाशंकर, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, आरसीटी के डायरेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह, बैंक के शाखा प्रबंधक अभिषेक झा सहित सहायक कर्मी मनीष कुमार सिंह राजेश झा मौजूद थे।

शिवहर से नवीन पांडेय की रिपोर्ट

Share This Article