कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में अवैध तरीके से चल रहे पटाखा दुकान और गोदाम में अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चन्द्र चौधरी ने पुलिस बल के साथ छापेमारी किया।
छापेमारी के दौरान बड़ा बाजार में हड़कंप मचा रहा। कटिहार अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बड़ा बाजर में परवेज स्टोर में बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से पटाखा दुकान औऱ गोदाम रखी गई है इसी सूचना पर छापेमारी की गई है। एसडीओ ने बताया कि लगभग 70 लाख का पटाखा रखा गया है जिसको सील कर दी गईं है। बड़ा बाजार एक रिहायसी इलाका है जहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसमे चूक है इसलिए सील की गई है,गौरतलब है की दिवाली को लेकर यहां पठांके का स्टॉक किया गया था और इनके पास न लाइसेंस थी और न वैध कागजात ,फिलहाल इस मामले में दुकान और गोदाम को सिल कर नगर थाना में एफआईआर दर्ज की जा रही है.