रोहतास में SDPO की दबंगई : गुहार लगाने आये युवक को पीटा, बॉडीगार्ड ने धकिया कर बाहर निकाला, 400 रुपये के लिये पिता की हुई थी हत्या

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर सासाराम से है। यहां SDPO ने गुहार लगाने आये एक युवक की पिटाई कर दी है। साथ ही बॉडीगार्ड ने धकिया कर युवक को दफ्तर से बाहर निकाल दिया। दरअसल करगहर थाना क्षेत्र के बभनी में 4 महीना पहले एक व्यक्ति की हत्या हुई थी। बदमाशों ने मात्र 400 रुपये के लिए भोला प्रजापति नामक एक शख्स की हत्या कर दी थी। घटना के 4 महीने बीत जाने के बाद भी कोई भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है। अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के पुत्र इंद्र कुमार सासाराम के एसडीपीओ विनोद कुमार रावत से मिलने पहुंचे। उस दौरान एसडीपीओ ने युवक के साथ मारपीट की।

मृतक के पुत्र इंद्र कुमार ने बताया कि अपने पिता के हत्यारों के संबंध में जब वह थाने में जानकारी लेने जाते हैं, तो उसे एसडीपीओ के यहां जाने के लिए कहा जाता है। इसलिए वो जब एसडीपीओ के यहां आए, तो एसडीपीओ द्वारा फिर थाने में जाने की बात कही जा रही है। उनके पिता की हत्या के 4 महीने बीत गए, लेकिन अभी भी कई अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं जिस मसले पर बातचीत करने पहुंचे तो आरोप है कि एसडीपीओ विनोद कुमार रावत भड़क गए एवं मृतक के पुत्र के साथ मारपीट कर दिया।

एसडीपीओ विनोद कुमार रावत का कहना है कि मृतक के पुत्र उनके पास आए थे। वो बेहद आपत्तिजनक व्यवहार कर रहे थे जिस कारण उन्होंने उसे अपने बॉडीगार्ड के माध्यम से बाहर करवा दिया। उन्होंने मारपीट के आरोप से इनकार किया है। साथ ही कहा कि अब तो थाने स्तर पर भी मारपीट की मनाही है। ऐसे में डीएसपी लेवल पर तो मारपीट की बात हो ही नहीं सकती है। बता दे कि एसडीपीओ कार्यालय में इन दिनों मरम्मती का कार्य चल रहा है।

Share This Article