झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ सीटों के बंटवारे की प्रक्रिया को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। असम के मुख्यमंत्री और झारखंड चुनाव के प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी दी है कि एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में इस बार तीन प्रमुख पार्टियां शामिल होंगी।
सरमा ने बताया कि बीजेपी ने आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) को 9 से 11 सीटें देने पर सहमति जताई है, जबकि जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) को 2 सीटें देने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व करेगा। इसके अलावा, एलजेपी (लोक जनशक्ति पार्टी) के प्रमुख चिराग पासवान के साथ 16 अक्टूबर को चर्चा के बाद उनकी पार्टी के लिए एक सीट तय की जा सकती है।
यह पहली बार होगा जब झारखंड में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन में तीन पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी। हालांकि, मांझी की पार्टी को सीट देने को लेकर अभी कोई सहमति नहीं बन पाई है।