NEWSPR डेस्क। बाढ़ में शुक्रवार को नामांकन के दूसरे दिन 186 उम्मीदवार और पंडारक में 228 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें बाढ़ प्रखंड में मुखिया के लिए 12, पंचायत समिति सदस्य के लिए 20, पंच के लिए 25 , ग्राम वार्ड सदस्य के लिए 119 तथा सरपंच के लिए 10 उम्मीदवारों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
वही पंडारक प्रखंड में मुखिया के लिए 22, पंचायत समिति सदस्य के लिए 20, पंच के लिए 25 ,ग्राम वार्ड सदस्य के लिए 130 तथा सरपंच के लिए 18 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। जिला परिषद के लिए 7 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। पंडारक उत्तरी से एक, पंडारक दक्षिणी से 3 ,बाढ़ पूर्वी से एक तथा बाढं पश्चिमी से दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।
पंडारक उत्तरी क्षेत्र से महिला प्रत्याशी स्वाति सिंह ने नामांकन दाखिल किया है। परसामा पंचायत से गोपाल कुमार और राणा बीघा पंचायत से ध्रुव कुमार ने मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया है।
बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट