भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रशासनिक भवन के पास दो स्थानीय युवक बाइक को लहराते हुए लहरिया कट मारते हुए चला रहे थे.इस दौरान स्थानीय बाइक सवार युवकों ने कॉलेज की एक छात्रा को बुरी तरह धक्का मार कर जख्मी कर दिया.इसके बाद मौके पर मौजूद कुछ इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने मोटरसाइकिल सवार युवक का विरोध किया.दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. तभी धीरे-धीरे इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की संख्या भी देखते-देखते बढ़ती चली गई और मोटरसाइकिल सवार को पकड़ने का प्रयास करने लगे तभी दोनों युवक वहां से किसी तरह रफू चक्कर हो गए.
और जाते-जाते मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक ने इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को बाहर निकालने के लिए गाली गलौज करते हुए ललकारा और देख लेने की बात कही यह बात इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने हल्के में लिया और जब कॉलेज के कुछ छात्र बाहर चाय दुकान पर पहुंचे तो दुकान के आसपास पहले से तकरीबन 20 से 25 सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा हुआ था और उन सभी छात्रों पर लाठी डंडे से वार करना शुरू कर दिया.मारपीट में इंजीनियरिंग कॉलेज के छह छात्र घायल हो गए जिसका इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज अस्पताल में कराया जा रहा है .इधर छात्रों की मारपीट की सूचना के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट में काफी आक्रोश बढ़ गया और वह सड़क को घंटों जाम कर दिए जिससे सबौर और धोधा कहलगांव जाने के मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई . छात्रों ने बताया कि चाय दुकान पर हम लोग चाय पीने आए थे तभी हम लोगों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया वहीं छात्रों ने आसंका जताई है कि चाय दुकान संचालक के ही कुछ लोग है जो हम लोगों पर हमले किए हैं वही इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र पहले भी कॉलेज प्रशासन से बाहरी लोगों के आने पर प्रवेश पर रोक लगाने की मांग कर चुके हैं लेकिन ऐसा नहीं होने पर आज खामीयाजा भुगतना पड़ा.
छात्रों ने पहले कई बार मांग भी कि थी कि कॉलेज कैंपस में बाहरी लड़कों और बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूर्ण रूपेण रोक लगाई जाए .छात्रों ने बताया कि स्थानीय युवक अक्सर रात शाम और दिन में कैंपस में प्रवेश कर जाते हैं और कॉलेज की छात्रों के साथ छेड़छाड़ करते हैं इंजीनियरिंग कॉलेज के कुछ छात्रों की और सामाजिक तत्वों के द्वारा पिटाई को लेकर पूरे कॉलेज के स्टूडेंट काफी आक्रोशित है और बड़ी संख्या में जीरो माइल से सबौर जाने वाली न 80 सड़क को फतेहपुर चौक के पास जाम कर दिया यह जाम तकरीबन ढाई घंटे तक रहे वही देखते ही देखते पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। हालांकि स्थिति अभी सामान्य है।