सरस्वती पूजा से पहले पटना यूनिवर्सिटी में सुरक्षा बढ़ाई गई, पीरबहोर थाना पुलिस ने सभी हॉस्टलों में भव्य फ्लैग मार्च निकाला

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क : सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए पटना जिला प्रशासन सक्रिय मोड में दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को पीरबहोर थाना पुलिस ने पटना यूनिवर्सिटी के सभी प्रमुख हॉस्टलों में व्यापक स्तर पर फ्लैग मार्च किया। सुरक्षा व्यवस्था की इस कवायद ने पूरे यूनिवर्सिटी कैंपस का माहौल बदल दिया।

फ्लैग मार्च की शुरुआत पीरबहोर थाना से हुई, जो यूनिवर्सिटी परिसर के अहम हॉस्टलों जैसे जैक्सन हॉस्टल, इकबाल हॉस्टल मिंटू हॉस्टल, कैवंदिश हॉस्टल सहित अन्य छात्रावासों—से होकर गुज़रा। पुलिस टीम ने हर हॉस्टल के गलियारों तक जाकर सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लिया और छात्रों से शांति एवं अनुशासन बनाए रखने की अपील की।

अधिकारियों ने बताया कि सरस्वती पूजा के दौरान यूनिवर्सिटी परिसर में भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा को और कड़ा किया गया है। अतिरिक्त पुलिस बल, रैपिड रिस्पांस टीम और गश्ती वाहन लगातार इलाके में तैनात रहेंगे। सोशल डिस्टर्बेंस या किसी भी संभावित विवाद पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी।

पीरबहोर थाना प्रभारी ने कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस चौकन्नी है और सुरक्षा व्यवस्था लगातार मॉनिटर की जा रही है। फ्लैग मार्च के बाद हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इससे सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है। फिलहाल पटना यूनिवर्सिटी और आसपास के इलाकों में शांति का माहौल है और प्रशासन सरस्वती पूजा को पूरी तरह शांतिपूर्ण बनाने के लिए सक्रिय है।

Share This Article