NEWS PR डेस्क : राजधानी पटना में बढ़ती भीड़ और सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एक और अहम कदम उठाया है। पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर के पास टेम्पररी आउट पोस्ट (टीओपी) की शुरुआत की गई, जिसका उद्घाटन पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने किया।
उद्घाटन अवसर पर कोतवाली डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और स्थानीय थाना के पुलिसकर्मी मौजूद रहे। महावीर मंदिर और पटना जंक्शन ऐसा इलाका है, जहां रोजाना लाखों श्रद्धालु और यात्री आते-जाते हैं। इसी भारी आवाजाही को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से टीओपी स्थापित किया गया है।
कोतवाली डीएसपी (विधि-व्यवस्था) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मेट्रो निर्माण कार्य, अंडरपास और सब-वे के चलते इस इलाके में भीड़ और यातायात का दबाव लगातार बढ़ा है। ऐसे में किसी भी तरह की अव्यवस्था या आपराधिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के लिए टीओपी बेहद जरूरी था।
इस टीओपी में 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती रहेगी। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी की जाएगी। पुलिस का कहना है कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, ताकि यात्रियों और श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम वातावरण मिल सके और कानून-व्यवस्था और अधिक मजबूत हो।