BJP के सभी 77 MLA को 24 घंटे मिलेगी केंद्रीय सुरक्षा, तैनात रहेंगे केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान

Rajan Singh

 

NEWSPR Desk, Patna : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद BJP लगातार हिंसा की शिकायतें कर रही हैं। BJP के 77 विधायकों को केंद्रीय अर्धसैनिक बल की सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि विधायकों की सुरक्षा में CISF और CRPF के सशस्त्र कमांडो तैनात रहेंगे। अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट और हाल ही में बंगाल भेजी गई टीम के इनपुट के आधार पर यह फैसला लिया है।

बता दें कि 2 मई को चुनाव नतीजों के बाद पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक टीम पश्चिम बंगाल भेजी थी। BJP का आरोप है कि TMC के कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 61 विधायकों को न्यूनतम ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कमांडो तैनात किए जाएंगे।

नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को पहले ही CRPF के जवानों द्वारा ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में BJP 77 सीटों के साथ मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार बनाई है।

Share This Article