News PR Live
आवाज जनता की

देखिए, मां दुर्गा की भक्ति की शक्ति: नागेश्वर बाबा ने सीने पर रखे 21 कलश, नौलखा मंदिर में कर रहे आराधना

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। बिहार समेत पूरे देश में सोमवार को कलश स्थापन के साथ नवरात्र की शुरुआत हो गई है। हर बार की तरह इस बार भी मां दुर्गा के भक्त अपने अपने तरीके से आस्था के साथ पूजा कर रहे है। इसी बीच पटना में एक अनोखा भक्त है, जो अपने सीने पर 21 कलश रखा है। इस भक्त का नाम है नागेश्वर बाबा। पटना के पुनाईचक के नौलखा मंदिर में पिछले 26 साल से यह नवरात्रि में 9 दिनों तक अपनी छाती पर कलश रखते हैं। नवमी को हवन के साथ इसका समापन होगा। इस दौरान बाबा कुछ भी नहीं करेंगे।

- Sponsored -

- Sponsored -

इस तप के दौरान बाबा को ना कभी भूख प्यास लगती है ना ही वह शौच जाते है। इसके साथ ही उन्हें कभी कोई और समस्या भी नहीं होती है। वह नवरात्रि से 15 दिन पहले ही मां दुर्गा के लिए व्रत रखना शुरू कर देते है। धीरे-धीरे करके वह अन्न जल त्यागते है। फिर दो दिन पहले से पूरे तरीके से खाना पीना छोड़ देते हैं। दशहरा समाप्त होने के बाद वह एकादश को भोजन ग्रहण करेंगे।

आपको बता दे की बाबा यह सिलसिला आज से 25 साल पहले एक कलश के साथ शुरुआत किए थे और धीरे धीरे करके 21 कलश के साथ करते है। 60 वर्षीय बाबा का ऐसा सिलसिला जारी रखते हुए यह 26वां साल है। खास बात यह है कि इन सारे 21 कलश में जल भरे हुए हैं, जिसका वजन 50 किलो है। 36 साल की उम्र से लगातार नागेश्वर बाबा सीने पर कलश रखकर माता की आराधना करते आ रहे हैं। बाबा के अनुसार मां के आशीष से ये कठिन साधना पूरा हो पाता है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.