250 रुपए की खाना देख काउंटिंग में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी भड़के, कहा – यह तो सबसे बड़ा घोटाला है, ऐसा खाना खाने से हो जाएगी बीमारी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी के एएन कॉलेज में मतगणना में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को खाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। उन लोगों को विभाग की ओर से खाने का पैकेट मुहैया कराए जा रहे थे। लेकिन खाने की क्वालिटी से पुलिसकर्मी संतुष्ट नहीं दिखे। बताया जा रहा है कि खाने के एक पैकेट की कीमत 250 रुपए है।

इस खाने के लिए उन्हें घंटों में लाइन में लगना पड़ रहा है। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि खाने की क्वालिटी अच्छी नहीं है, इससे तो गैस्ट्रिक की बीमारी हो जाएगा। ढ़ाई सौ रुपए तो बहुत है। खाने को देखकर लगता है कि इस खाने की कीमत मुश्किल से 50 रुपए होगी। यह तो खाने का घोटाला लग रहा है।

खाने के पैकेट विभाग की तरफ से पुलिस लाइन की गाड़ी लेकर आई थी। हालांकि, इस खाने के लिए पुलिसकर्मियों को पैसे नहीं देने पड़ रहे थे। उनलोगों को पहले से विभाग की ओर से खाने के लिए पर्चियां दी गई थीं। उन्हीं पर्चियों को देकर वे पुलिस लाइन की गाड़ी से खाने के पैकेट ले रहे थे। पैकेट के साथ एक लीटर पानी की बोतल भी दी जा रही थी।

हालांकि, सभी पुलिसकर्मियों को खाने के पैकेट नहीं मिल पाए थे। एएन कॉलेज में लगभग 250 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी। लेकिन, करीब आधे पुलिसकर्मियों को ही पैकेट मिल पाए। लगभग 125 पुलिसकर्मी खाने के पैकेट से वंचित रह गए। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि उसने एक किमी आगे जाकर लिट्टी की दुकान से लिट्टी खाई।

बिहार चुनाव नतीजे LIVE: सिर्फ NEWSPR का एग्जिट पोल ही सच की तरफ, NDA 127 और महागठबंधन 105

एक पुलिसकर्मी ने बताया कि यह खाना पुलिस के जवानों के लायक नहीं है, इसमें प्रोटीन वाले आइटम बहुत कम हैं। जो हैं उनकी भी गुणवत्ता घटिया लग रही हैं। हमलोग सुबह 5 बजे से यहां ड्यूटी कर रहे हैं। भूख-प्यास से परेशान हैं, लेकिन ऐसा खाना देखकर लगता है कि हमारी भूख ही मर गई है।

खाने के पैकेट में क्या थे.

2 पूड़ी
चावल
दाल
सब्जी
गुलाब जामुन
खीरे के कुछ टुकड़े

Share This Article