गया: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर शहर के नूतन नगर कालीबाड़ी इलाके में स्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश कार्यालय में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया और संगठन द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की।गोष्ठी में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा, “संगठन का स्थापना दिवस हमारे लिए गर्व और प्रेरणा का दिन है। यह दिन हमें संविधान और मानवाधिकारों की रक्षा के प्रति हमारी जिम्मेदारियों का एहसास कराता है।”
उन्होंने बताया कि संगठन ने अपनी स्थापना से ही समाज में अन्याय, भेदभाव और मानवाधिकार उल्लंघनों के खिलाफ प्रभावी कदम उठाए हैं। जागरूकता अभियान, कानूनी सहायता, और पीड़ितों के पुनर्वास जैसे कार्यों के माध्यम से संगठन ने वंचित और शोषित वर्गों के अधिकारों की रक्षा की है।डॉ. मिश्रा ने पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा करते हुए इसे मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया।कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह, वार्ड पार्षद सारिका वर्मा, शर्मिला देवी, सोनम कुमारी, और अन्य प्रमुख व्यक्तियों के साथ-साथ संगठन के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस अवसर पर मानवाधिकारों की रक्षा और जागरूकता बढ़ाने के लिए संगठन की प्रतिबद्धता को दोहराया गया। गोष्ठी ने समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने का कार्य किया।