राजधानी में रेस्टोरेंट संचालक और नाबालिग के अपहरण से सनसनी, मामला दर्ज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानजी पटना में अपराधी बिल्कुल बेख़ौफ़ होते नजर आ रहे हैं. बीते 48 घंटो में राजधानी पटना सहित आसपास का इलाका बिहटा में अपराधियों ने हत्या के कई घटनाओ को अंजाम दिया है. वही अब पटना के कंकड़बाग इलाके के रेस्टोरेंट संचालक के अपहरण का मामला दर्ज हुआ है. आपको बता दे कि कंकड़बाग के पिसी कॉलोनी मोड़ स्थित पटियाला रेस्टोरेंट के मालिक धनंजय कुमार सिंह के अचानक गायब होने का है. जहां 24 घंटे से अधिक का समय बित जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली है.

पुलिस के मुताबित रेस्टोरेंट संचालक धनंजय कुमार सिंह पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के तिलक नगर का रहने वाला है. 21 अगस्त को सुबह 9 बजे अपने घर से रेस्टोरेंट के लिए निकला 10 बजे जब बेटे के रेस्टोरेंट मालिक के फोन लगाया तो मोबाइल बंद बताया। वही उसकी बाइक दुकान के पास खड़ी मिली है. हालांकि किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजनों ने कंकड़बाग थाना पहुंच गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया है.

वहीं पटना के ही रूपसपुर थाना क्षेत्र से 20 अगस्त को 13 साल की नाबालिग छात्रा के गायब होने मामला सामने आया है. जहां महीने भर पहले घर में किराए के मकान में रहने आये युवक राजा पर 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर प्रेम जाल में लेकर फरार होने की बात कही जा रही है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. परिजनों ने बताया कि थाना के चक्कर लगाने के बाद मामला दर्ज किया गया है.

डेढ़ महीने 07 /07/2021 को रूपसपुर थाना से गायब हुए 48 वर्षीय युवक का भी पुलिस अबतक पता लगाने में असफल साबित हुई है. गौरतलब हो कि चंद घंटों पहले एसएसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने कड़े शब्दों में कहा था कि किसी मामले में अगर थानेदार प्राथमिकी दर्ज नही करते और इसकी शिकायत आने पर थानेदार नपेंगे। अब देखना ये होगा कि आखिर राजधानी पटना दो थानों से गायब होने का मामला पटना पुलिस कब तक सुलझा पाती है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article