नवजात का शव मिलने से फैली सनसनी, मानवता को किया शर्मसार

Patna Desk

भागलपुर में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार को भागलपुर बस स्टैंड के पीछे एक बोरे में बंद नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने जब बोरे से बदबू महसूस की और पास जाकर देखा, तो उसमें नवजात का शव पड़ा हुआ था, जिसे मधुमक्खियां नोच-नोचकर खा रही थीं।

यह हृदयविदारक दृश्य देख लोगों ने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय थाने को भी मामले की जानकारी दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैंलोगों ने जताया आशंका स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि बस स्टैंड के पास स्थित एक निजी क्लिनिक में अवैध रूप से गर्भपात कर इस नवजात को फेंका गया होगा। चूंकि, घटना स्थल से महज थोड़ी दूर पर तीन से ज्यादा निजी क्लिनिक संचालित है।

सूत्रों ने बताया कि क्लिनिक की गतिविधियों पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं, लोगों का कहना है कि यह किसी भी तरह एक मां का कृत्य नहीं हो सकता। यह अमानवीय कृत्य है, जिसने समाज को झकझोर कर रख दिया है वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। डायल 112 की टीम ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि बोरे में बंद नवजात को मधुमक्खियां खा रही थीं। यह देख हर कोई सन्न रह गया। इस घटना ने न सिर्फ लोगों की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि सिस्टम और समाज पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर किसके लिए और कैसे इस तरह का घिनौना अपराध किया गया? पुलिस अब इस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है, ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके।

Share This Article