पटना में सनसनीखेज़ मामला: लापता ICICI बैंक मैनेजर की संदिग्ध हालात में मिला श/व

Jyoti Sinha

पटना: राजधानी पटना से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ICICI बैंक के मैनेजर अभिषेक वरुण का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बेउर जेल क्षेत्र के पास मिला है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है, वहीं परिजन गहरे सदमे में हैं।

अभिषेक वरुण, जो पटना के कंकड़बाग इलाके के निवासी थे, बीती रात रामकृष्ण नगर क्षेत्र में एक पारिवारिक पार्टी में शामिल हुए थे। रात करीब 10 बजे उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चे को घर भेज दिया और खुद पार्टी में रुकने का फैसला किया। लेकिन रात करीब एक बजे उन्होंने पत्नी को कॉल कर बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।

फोन बंद होने के बाद अभिषेक के परिजन और उनकी पत्नी पूरी रात अस्पतालों और परिचितों के पास उनकी तलाश में भटकते रहे, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।

आज सुबह जब बेउर जेल क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली, तो पुष्टि हुई कि वह शव अभिषेक वरुण का ही है। शव की हालत और स्थान को देखते हुए मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

कंकड़बाग थाने में अभिषेक की गुमशुदगी को लेकर पहले ही एफआईआर संख्या 642/25 दर्ज कराई गई थी। अब शव मिलने के बाद पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुट गई है।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस रहस्यमयी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं — यह हादसा था या कुछ और? जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।

Share This Article