सेंसेक्स तथा निफ्टी नई ऊंचाई पर, पाॅजिटिव ग्लोबल ट्रेंड का दिखा असर

Patna Desk
Created with GIMP

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 221.52 अंक या 0.42 प्रतिशत के उछाल के साथ 52,773.05 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 57.40 अंक या 0.36 प्रतिशत तेजी के साथ 15,869.25 अंक के फ्रेश स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में तकरीबन 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

 

बजाज फिनसर्व सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर

 

लाभ के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनीलीवर, इंडसइंड बैंक, इनफोसिस तथा एचडीएफसी बैंक रहे। दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, डाॅ. रेड्डीज, टाइटन, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस तथा पावरग्रिड के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए।

 

कच्चा तेल 73.09 डाॅलर प्रति बैरलएशिया में टोक्यो तथा सियोल के शेयर बाजारों में सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ खत्म हुए। वहीं शंघाई तथा हांगकांग के शेयर बाजारों में सौदे नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे लाभ के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.32 प्रतिशत तेजी के साथ 73.09 डाॅलर प्रति बैरल पर किया गया। रुपया 2 पैसे कमजोर होकर एक डाॅलर के मुकाबले 73.31 रुपये रहा।

 

Share This Article