बिहार में 7 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने दी राज्यवासियों को बधाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में कोरोना टिका लगने के 7 करोड़ के लक्ष्य को पूरा किया गया है। इस बात की जानकारी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने दी है। बता दें कि स्वस्थ विभाग द्वारा (RRT )रिफ्यूजन रिस्पांस टीम का गठन किया गया है।

RRT टीम टीका न लेने वाले लोगों को टिका लेने के लिए प्रेरित करेंगे। मोटरसाइकिल पर सवार होकर RRT टीम गांव गांव कस्बे तक जाएगी। 30 लाख गर्भवती महिला एवं नवजात शिशु की मां नेअभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लिया है। स्वास्थ्य विभाग ऐसी महिलाओं को टिका देने का कार्य कर रहा है।

इसे लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि राज्य में कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य 7 करोड़ पूरा करने के उपलक्ष में सरकार कोरोना टीका के दोनों डोज देने का लक्ष्य पूरा करने के कार्य में लगा है।

बिहार में आज 2 करोड़ दोनों कोरोना के डोज का लक्ष्य को पूरा कर लेगा। मुख्यमंत्री इस कार्य का खुद प्रति दिन समीक्षा करते हैं। जिसका नतीजा है बिहार में इतने बडे पैमाने पर कार्य हुआ। 8 से अधिक स्वस्थ कर्मी बिहार के गांव के टोले में जाकर टिका दे रहे हैं। प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने स्वास्थ विभाग के सभी सदस्यो को बधाई दी है।

Share This Article