मुंगेर में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर: विजिबिलिटी कम

Patna Desk

मुंगेर में पिछले 5 दिनों में बदला मौसम का मिजाज | पिछले 5 दिनों से पछुआ हवा चलने से ठंड का बदला मिजाज । हर और कोहरे में जमाया अपना कब्जा । कुहासे के कारण जहां लोगों को मुंगेर में ही शिमला का आनंद आने लगा तो । विजिबिलिटी कम होने के कारण दिन भी वाहन हेड लाइट जला चलने को है मजबूर । हाल यह है कि जिला प्रशासन के द्वारा अलाव की भी व्यवस्था नहीं की गई है ।

दरअसल मुंगेर कुछ दिनों से ठंड का एहसास तो होने लगा था पर अब ठंड ने कंपकपी भी बढ़ा दी साथ ही में ही । कोहरे के सफेद परतों ने पूरे मुंगेर को अपने आगोश में ले लिया है है। हर और कोहरे के कारण लोगों को मुंगेर में ही शिमला का आनंद आने लगा है । सुबह से ही चाय की दुकानों में लोग ठंड को भागने के लिए चाय पी रहे कोहरे के कारण सड़कों के विजिबिलिटी काफी काम हो जाने के कारण वाहनों के रफ्तार पे भी ब्रेक लग गया है । वाहन हेड लाइट जला दिन में ही सड़कों पे रेंगते नजर आ रहे है। साथ ही पछुआ हवा ने कामकंपी बढ़ा दी है ।पर हाल यह है कि जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है ।

Share This Article