भागलपुर में दो ट्रकों की भीषण टक्कर, चालक की मौके पर मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

Patna Desk

भागलपुर जिले के भवानीपुर में दो ट्रकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलहा गांव के पास एनएच-31 पर बताया जा रहा है कि नवगछिया की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक भवानीपुर की ओर से आ रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के इलाके में करीब 1 किलोमीटर तक आवाज गूंज उठी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ट्रकों को साइड में करवाया हादसे में ट्रक चालक रामनाथ राय उम्र 36 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं उपचालक अरविंद सिंह (66 वर्ष) और दूसरे ट्रक के चालक व उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई हैपुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है ट्रक मालिक को सूचना दे दी गई है जो समस्तीपुर से भागलपुर के लिए रवाना हो चुके हैंफिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार और अंधेरे के कारण यह हादसा हुआ.

Share This Article