NEWS PR DESK- मुजफ्फरपुर पुलिस ने देह व्यापार के धंधे पर एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के होटल सेंट्रल पार्क को आज सील कर दिया है। इस दौरान भारी संख्या में विभिन्न थानों की पुलिस और बल मौजूद रहे. बता दे कि बीते दिनों पुलिस ने sex rackets का भंडाफोड़ किया था जिसमें नगर थाना क्षेत्र से 4 महिलाओं का रेस्क्यू हुआ था।
उक्त महिलाओं को जॉब और बेहतर लाइफस्टाइल का लालच दे बहला फुसलाकर जबरन देह व्यापार के दलदल में धकेला जाता था। पुलिस ने इस रैकेट को चलाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया था।
वही होटल सील करने के बाद नगर एसडीपीओ सीमा देवी ने बताया कि देह व्यापार चलाने वालों को विरुद्ध कांड दर्ज हुआ था और मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद उक्त होटल को सील किया जा रहा है। होटल, लॉज या किराए पर मकान देने वालों को पुलिस वेरिफिकेशन करवाना चाहिए।
वहीं सील हुए होटल का पूर्व में भी इतिहास है, यहां कॉल गर्ल की हत्या, स्मैक आदि के मामले भी चल रहे है। होटल के मैनेजर की कॉल डिटेल, चैट आदि से भी देह व्यापार में उनकी संलिप्तता स्पष्ट रूप से दिख रही है जिससे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.