NEWSPR डेस्क। क्या हो जब सरकारी दफ्तर ही अय्याशी का अड्डा बन जाए। सुशासन की सरकार में सरकारी दफ्तर में कुछ ऐसा कारनामा चल रहा है जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। आपको बता दें की पटना से सटे बिहटा प्रखंड मुख्यालय में सरकारी कर्मचारी रंगरलियां मना रहा था। कटेश्वर पंचायत के सचिव भीम कुमार को आपत्तिजनक स्थिति में कार्यालय के परिसर में आवंटित सरकारी क्वार्टर से एक महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। वहां सिर्फ शबाब का ही नहीं बल्कि शराब का भी इंतजाम किया गया था।
दरअसल, एक वायरल वीडियो सामने आ रहा है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सचिव के सरकारी क्वार्टर के कमरे में एक महिला अर्धनग्न अवस्था में पाई गई और जब इस बात से पर्दा उठाने की कोशिश की गई तो वहां से सरकारी कर्मचारी कैमरे की नजर से भागते दिखे। कुछ देर के जद्दोजहद के बाद आखिरकार जब वह सामने आए तो सबसे पहले उन्होंने कैमरे को बंद करने की बात कही और उसके बाद उस महिला को अपना रिश्तेदार बताने लगे। अब मुद्दे की बात यह है कि इस तरह के कांड में अब सुशासन की सरकार उन सरकारी बाबू पर किस तरह से कार्यवाही करती है।
बताया जा रहा है कि यह सरकारी कर्मचारी अपने निजी काम प्राइवेट व्यक्तियों को देकर सरकारी क्वार्टर में महिला के साथ रंगरलिया करता है। वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया की एक कागज पर सिग्नेचर और काम कराने के लिए भी इस दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते हैं पर काम नहीं होता। अब उन्हें कैसे बताएं कि इस दफ्तर में काम की जगह क्या होता है? यह सरकारी कर्मचारी ना सिर्फ सरकार द्वारा आवंटित क्वार्टर में रंगरेलियां मना रहा है बल्कि शराबबंदी की कसमें खाकर इसकी धज्जियां भी उड़ा रहा है।
वहीं जब इस संबंध में सचिव भीम कुमार से बात की गई तो उन्होंने सफाई में यह कहा कि इस तरह का वीडियो बनाकर हमें ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले की हमें कोई जानकारी नहीं है। वहीं वहां के बीडीओ विशाल आनंद ने बताया कि प्रखंड परिसर में एक खंडहर नुमा सरकारी आवास में पंचायत सचिव सह ग्राम सेवक भीम प्रसाद रहते हैं और वही से वह सरकार का काम करते हैं। महिला के साथ अश्लील कार्य के वीडियो की सूचना प्राप्त होने के बाद पंचायती राज विभाग को एक लिखित शिकायत दी गई है। अब जो भी कार्रवाई होगी वह विभाग की तरफ से की जाएगी। फिलहाल तत्काल के लिए भीम प्रसाद को सरकारी आवास खाली करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अगर वीडियो में वे शराब पीते देखे जा रहे हैं तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के तहत उन पर अवैध शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वही प्रखंड प्रमुख मालती देवी ने बताया कि इस मामले में स्थानीय प्रशासन को लिखित शिकायत दी गई है। प्रखंड कार्यालय में गलत काम करना बिल्कुल निंदनीय है इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट