शाहनवाज बोले: बिहार में एक जून से प्रभावी होगी मुख्यमंत्री महिला और युवा उद्यमी योजना

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- बिहार के हर जिले में युवा उद्यमियों और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए सरकार दो नयी योजनाओं को धरातल पर उतारने जा रही है़ हाल ही में कैबिनेट में मंजूर की गयी मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एक जून से प्रभावी की जायेगी़ उद्योग विभाग ने इसकी मुकम्मल तैयारी कर ली गयी है़ यह जानकारी प्रदेश के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने दी है़.

उन्होंने कहा कि लाभुकों के चयन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और ये सुनिश्चित किया जायेगा कि चयन प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरा करने के साथ लाभुकों को सहायता राशि की उपलब्धता अविलंब हो़.

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय-2 (2020-25) के संकल्पों के तहत राज्य में प्रत्याशित रोजगार सृजन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी़

उन्होंने अपील की कि आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही पात्रता के हिसाब से बिहार के युवा – युवती उद्यमी योजनाओं के लिए आवेदन करें. इसका लाभ उठाने के साथ आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण में भागीदार बनें. इसके आवेदक बिहार के मूल निवासी होने चाहिए़.

Share This Article