News PR Live
आवाज जनता की

ड्रग्स मामले में जेल जाने के बाद पहली बार बोले आर्यन खान, मैं 23 साल का हूं भारत में मेरे माता-पिता और एक परिवार है, जांच चल रही और मैंने कुछ गलत नहीं किया

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। ड्रग्स मामले में जेल जाने के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने पहली बार अपना बयान जारी किया। सुनवाई के दौरान उन्होंने अपने वकील के जरिए कहा कि मैं 23 साल का हूं, जिसका कोई पूर्ववृत्त नहीं है। मैं बॉलीवुड से हूं। मैं एक निमंत्रण पर वहां गया था। जब विभाग ने मुझसे पूछा कि क्या मेरे पास ड्रग्स है तो मैंने मना कर दिया।

- Sponsored -

- Sponsored -

इसके अलावा कहा कि वे ईमानदारी से अपना काम कर रहे तो मुझ पर किसी और चीज का आरोप न लगाएं। मेरे मोबाइल से डेटा बरामद कर लिया गया है और फोरेंसिक के लिए भेज दिया गया है। एनसीबी उस वक्त की चैट की बात कर रहे जब वह विदेश में थे। उन्होंने कहा कि भारत में मेरे माता-पिता और एक परिवार है। मेरे पास भारतीय पासपोर्ट है और मैं भागने वाला नहीं हूं। इसलिए छेड़छाड़ का सवाल ही नहीं उठता।

बता दें कि आर्यन खान समेत 8 लोगों के फिलहाल 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। कोर्ट में सुनवाऊ के दौरान आर्यन के वकील सतीश मनचंदानी मौजूद थे। जिनके जरिए आर्यन ने ये बयान दिया है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.