NEWSPR डेस्क। खबर शेखपुरा के सरकारी स्कूलों से जुड़ी है। जहां रविवार को पढ़ाई का स्तर जांचने के लिए डीएम सावन कुमार लगातार दौरा कर रहे हैं। स्कूलों को हर स्तर पर जांच कर रहे हैं। बच्चों से भी पूछताछ कर रहे। स्कूलों के शिक्षकों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
बता दें कि पदभार संभालने के तुरंत बाद डीएम सावन कुमार लगातार सरकारी स्कूलों के निरीक्षण में जुट गए हैं। इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिरिहिंडा का उन्होंने औचक निरीक्षण किया. सुबह 7:30 बजे वे विद्यालय पहुंच गए. इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से उनके पाठ्यक्रम से जुड़ा सवाल पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता परखी। ब्लैक बोर्ड पर लिखकर बच्चों से गणित के सवाल पूछे. विद्यालय में पेयजल की समस्या को लेकर नगर परिषद के अधिकारियों को टैंकर से तत्काल पानी मुहैया कराने को कहाय़
इसके बाद उन्होंने विद्यालय के मध्याह्न भोजन का जायजा भी लिया। 6 की जगह मात्र 2 रसोइयों की उपस्थिति को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही है। जिलाधिकारी के इस तरह अचानक सरकारी स्कूलों के निरीक्षण को लेकर शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है। लोगों का कहना है कि जिलाधिकारी को प्राइवेट स्कूलों की व्यवस्था पर भी ध्यान देने की जरूरत है। शिक्षा के अधिकार कानून के तहत सभी निजी विद्यालयों में पहली कक्षा में 25% गरीब बच्चों के नामांकन योजना की जांच की जरूरत है।