बंगाल में राजनीतिक हिंसा के खिलाफ बीजेपी देगी धरना

Rajan Singh

चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद बंगाल में कई जगहों पर राजनीतिक हिंसा शुरू हो गयी है। बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को ख़ास कर निशाना बनाया जा रहा है। बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओ पर गंभीर आरोप लगाया है और  हमलों को लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है। इसी हिंसा को लेकर बीजेपी ने पांच मई को देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है। बीजेपी कार्यकर्ता अलग अलग जिलों में धरना देंगे और हिंसा का विरोध करेंगे। ये विरोध प्रदर्शन सभी मंडलों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा।

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दो महिलाओं पर बुरी तरह हमला किया जा रहा है। उनका दावा है कि वीडियो बंगाल का है और टीएमसी के मुस्लिम गुंडे बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ केंदामाड़ी गांव में मारपीट कर रहे हैं। हलाकि वीडियो में कितनी सत्यता है इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गयी है।

ट्विटर पर #shamemamtabanerjee  22 हज़ार ट्वीट्स के साथ ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार बंगाल में लोकतंत्र की हत्या की बात दोहराई जा रही है।

इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिन के बंगाल दौरे पर रहेंगे। वह हिंसा के पीड़ित परिजनों से मुलाकात भी करेंगे। उधर गृह मंत्रालय ने भी बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

Share This Article