शराबबंदी को सफल बनाने के लिये केके पाठक ने संभाला पदभार, बनाये गये हैं निबंधन, उत्पाद एवं मद्यनिषेध के अपर मुख्य सचिव, प्रभार लेते ही अधिकारियों के साथ की बैठक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी केके पाठक केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से बिहार वापस आ गये हैं। उन्हें निबंधन, उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। उन्होंने आज पदभार भी ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के साथ ही वो एक्टिव मोड में दिखाइ पड़े। चार्ज लेने के साथ ही केके पाठक ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। सचिवालय में प्रभार ग्रहण करने आने से पहले ही विभाग के सभी कर्मचारी अलर्ट थे। गृह विभाग के प्रमुख सचिव चैतन्य प्रसाद ने के.के पाठक को प्रभार दिया. इस दौरान विभाग के मंत्री सुनील कुमार भी मौजूद रहे।

केके पाठक निबंधन, उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव होंगे। इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी की थी। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे केके पाठक पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत थे। अभी तक यह जवाबदेही गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद के पास थी जो मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में थे। अब उन्हें इससे मुक्त कर दिया गया है।

केके पाठक 1990 बैच के सीनियर आइएएस अधिकारी हैं। वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे। इसके पहले भी केके पाठक मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की कमान संभाल चुके हैं। वर्ष 2016 में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में शराबबंदी कानून को लागू करने का फैसला लिया था तब केके पाठक को विशेष तौर पर इस विभाग की जिम्मेवारी दी गई थी। पाठक ने अपने कार्यकाल में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराया था, बल्कि शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर चर्चा में भी आए थे।

 

Share This Article