अररिया जिले के जोकीहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है। मामला भेभरा गांव का है। यहां सलाहउद्दीन के घर छापेमारी कर घर में बने तहखाने से 766 बोतल नशीली दवा कफ सिरप और 5 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। इसके साथ ही पुलिस मौके पर ही गृह स्वामी सलाहउद्दीन व उसके बहनोई वसीक को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने पुलिस पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मामले की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार खुद थाना पहुंचकर मामले की छानबीन की। इसके साथ ही गिरफ्तार व्यक्तियों से भी आवश्यक पूछताछ की। पूछताछ के बाद श्री कुमार ने बताया कि सलाहउद्दीन अपने बहनोई के साथ मिलकर नशा का कारोबार कर रहा था। नशीली दवा व विदेशी शराब अपने घर मे बने तहखाने में छिपाकर रखता था। उन्होंने कहा कि स्कार्पियो से नशीली दवा व शराब लाता था और दो बाइक से डोर टू डोर डिलीवरी भी देता था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उसका एक चार चक्का वाहन व दो बाइक भी जब्त कर लिया है। एसडीपीओ ने कहा कि नशीली पदार्थ के कारोबारी बख्शे नहीं जाएंगे।