दिल्ली में लालू प्रसाद से मिले शरद पवार, रामगोपाल यादव और अखिलेश सिंह, स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी, देश की राजनीति पर हुई चर्चा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दिल्ली में लालू यादव से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता शरद पवार ने मुलाकात की है. सांसद मीसा भारती के आवास पर शरद पवार, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अखिलेश सिंह ने भेंट की. सभी नेताओं ने लालू यादव से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बार में जानकारी ली, साथ ही देश की राजनीति पर भी चर्चा की गयी.
बताया जा रहा है कि इन नेताओं के बीच घंटो बाते हुई. इस दौरान देश की वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और संसद के वर्तमान मॉनसून सत्र के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी. मुलाकात का फोटो वायरल हुआ है. जिसमें लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती, शरद पवार, लालू यादव, रामगोपाल यादव और अखिलेश सिंह दिखायी दे रहे हैं.
इन नेताओं के बीच हुई मुलाकात को लेकर देश का सियासी पारा गर्म हो गया है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो शरद पवार और लालू यादव की पुरानी जान पहचान है. सपा नेता रामगोपाल यादव उनके संबंधी है, और अखिलेश सिंह से भी उनका पुराना रिश्ता है. ऐसे में इस मुलाकात के मायने ज्यादा नहीं निकाले जा सकते हैं. लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि इनदिनों संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. महाराष्ट्र में शिवसेना ओर एनसीपी में सबकुछ ठीक नहीं चलने की बात कही जा रही है, अगले साल यूपी में विधानसभा का चुनाव भी है. इन सारे विषयों पर भी चर्चा हो सकती है.
हालांकि ये सारी बातें कयास मात्र है. ये तमाम नेता लालू यादव का कुशलक्षेम जानने उनके आवास पहुंचे थे. सभी ने उनसे मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली.

Share This Article