शौर्य वेदनाम उत्सव: भारतीय सेना के अद्भुत प्रदर्शन ने मोतिहारी को किया गर्वान्वित

Patna Desk

बिहार के मोतिहारी में आयोजित शौर्य वेदनाम उत्सव के दूसरे दिन आज भी सेना के जवानों के नाम रहा जकहँ एक ओर सेना के जवानों ने हजारों हज़र फिट की ऊंचाइयों से छलांग लगाकर व अटखेलिया लगते हुए आसमान में एक से बढ़कर एक कई मनमोहक प्रदर्शन कर लोगो का मन मोह लिया वही जमीन पर भी सेना के जवानों ने ऐसा हैरतअंगेज कारनामे दिखलाए की लोग हतप्रद राह गए । वही आज के इस कार्यक्रम का उद्घाटन सुने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया व सेना के शौर्य व पराक्रम को अपनी आंखों से देखा व इसकी जमकर सराहना की ।आज महात्मा गांधी की कर्मभूमि पर अपने आप मे एक अनोखा ,अद्भुत ,अद्वितीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें देश के तीनों सेना (जल ,थल व वायु ) ने एक ऐसा मनमोहक प्रदर्शन किया कि चम्पारण की धरती तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो गया ।बिहार की धरती पर पहली बार आयोजित इस शौर्य वेदनम उत्सव में सेना की तीनों विंगों (जल,थल व वायु ) के जवानों ने जमीन से लेकर आसमान तक ऐसा प्रदर्शन किया कि लोग दांतों तले उंगीलियाँ दबाने लगे ।

मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित इस भव्य व दिव्य कार्यक्रम में एक ओर जहां सेना के अत्याधुनिक हैलीकॉप्टर व लड़ाकु विमानों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखलाए व दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन किया और सेना के पकराक्रम का जीता जागता उदाहरण पेश किया ।। वही सेना की धुन पर भक्ति व देशभक्ति गीतों से ऐसा समां बांधा की लोग हतप्रद हो गए ।।सबसे पहले सेना के जवानों ने आसमान में अपने लड़ाकू बीमानो के करतब से वहां पहुंचे हज़ारों हजार दर्शकों का मन मोह लिया वही पैराग्लाइडिंग के माध्यम से जवानों ने हवा में एक से बढ़कर एक कई मनोहारी प्रस्तुति दी व दर्शकों को ताली बजाने को मजबूर कर दिया ।वही इस कार्यक्रम में सेना के जवानों ने सैन्य बल के सशक्तिकरण ,सशत्र बल में रोजगार के अवसर ,नवीनतम उपकरण और अत्याधुनिक हथियार का प्रदर्शन,डॉग शो ,मोटरसाइकिल पर अद्भुत कलाकारी ,पैरामीटर,माइक्रो लाइट फ्लाइंग,पैरा जम्प आदि कार्यक्रमो ने दर्शकों का मन मोह लिया ।

Share This Article