एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश को लेकर शिवसेना ने अपनी तल्खियां दिखानी शुरू कर दी है। बता दें आपको कि शिवसेना नेत्री और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीति कर रहे हैं। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए।
शिवसेना नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘बिहार के सीएम का बयान को मीडिया द्वारा रिपोर्ट किया जा रहा है, अगर सच है, तो यह दिखाता है कि वो केवल राजनीति कर रहे हैं। उनकी सिफारिश संवैधानिक वैधताओं या सुशांत को न्याय दिलाने के लिए नहीं है। लॉ एंड ऑर्डर राज्य का विषय है, सीबीआई जांच का निर्णय केवल महाराष्ट्र सरकार ले सकती है। बिहार पुलिस और सरकार का कोई ठिकाना नहीं है।’
वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए, राजनीति नहीं होनी चाहिए। बता देँ आपको कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने मंगलवार को बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से बात करके सीबीआई जांच कराने की मांग की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई सिफारिश करने का आदेश जारी किया।