कैमूर से इस वक्त की बड़ी खबर शनिवार को आया है सोमवार को मोटा मोटी कैमूर एसपी ने बड़ी कारवाई की है. गस्ती छोड़ शराब पीकर थाने में सोए सब इंस्पेक्टर को भगाने के मामले में नुआंव थानेदार को कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने निलंबित कर दिया है.
बता दें कि दिन की गश्ती छोड़ शराब पीकर थाने में सोए नुआंव थाने में पद स्थापित सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार के मामले में निलंबित करते हुए सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार को भगाने के मामले में नुआंव थानेदार रौशन कुमार को भी कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने निलंबित कर दिया है. इसकी जानकारी कैमूर एसपी के द्वारा मध्य रात्रि में लेटर जारी कर मीडिया को दी गई. जिसमें बताया गया है कि कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि नुआंव थाना कि सब इंस्पेक्टर विकास कुमार जो की गश्ती ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित है एवं शराब पीकर नुआंव थाना में सोया हुआ है.
जिसके बाद एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आदेश दिया कि मामले की जांच किया जाए.इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनिया द्वारा नुआंव थानाध्यक्ष रोशन कुमार को आदेश दिया गया कि सब इंस्पेक्टर विकास कुमार नुआंव थाना में शराब के नशे में सोया हुआ है, इसके बाद नुआंव थाना अध्यक्ष रौशन कुमार द्वारा सब इंस्पेक्टर विकास कुमार को बचाने के नियत से थाने से भगा दिया गया,जब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नुआंव थाना पहुंचे तो वह भी अनुपस्थित पाए गए हैं,इसके बाद एसपी द्वारा कार्रवाई करते हुए नुआंव थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया, इसके बाद मोहनिया थाना अध्यक्ष को नुआंव थाना में थानाध्यक्ष के पद पर स्थापित किया गया।