NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना अंतर्गत मीठापुर सब्जी मंडी में लॉकडाउन नियमों का पालन करवाने पहुंचे मजिस्टेट अरविंद कुमार को स्थानीय दुकानदारों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा। बताया जा रहा है कि आक्रोशित दुकानदारों ने मजिस्ट्रेट अरविंद के साथ हाथापाई की।
जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान किसी ने जक्कनपुर थाना को घटना की जानकारी दे दी। जिसके बाद आनन फानन में पुलिस के पहुँचने के बाद मामला शांत हो सका। वहीँ हाथापाई में शामिल रामप्रवेश नामक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…