PMCH में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जोर जोर से चिल्लाने लगीं नर्सें

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सूबे के सबसे बड़े अस्पताल PMCH से आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार हथुवा वार्ड के बगल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. हालांकि आग जैसे लगी PMCH में ड्यूटी पर तैनात नर्सें जोर जोर से चिल्लाने लगीं. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बिजली की सप्लाई बंद कर दी. जिसके बाद आग पर आसानी से काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि आग की लपटें तेज नहीं थी.

वरना जानमाल का भी नुकसान हो सकता था:

जहां हादसा हुआ है. वहां से महज कुछ ही दूरी पर विभाग में सैकड़ों मरीज इलाजरत्त हैं. आग कि लपटें अगर तेज होती, तो विभाग से सबको बाहर सुरक्षित निकालने में काफी मुश्किलें आ सकती थी.

लापरवाही से लगी आग:

PMCH में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. अधिकतर विभागों में बिजली को लेकर बड़ी लापरवाही बरती जा रही है. किसी विभाग की तारें टूटी हुई हैं, तो कहीं सप्लाई ही ठप है.

पटना से विक्रांत के साथ चंद्रमोहन की रिपोर्ट…

Share This Article