चुनाव लड़ने का जुनून सर चढ़कर कितना बोलता है इसका उदाहरण नालंदा जिले में देखने को मिला। दरअसल पैक्स चुनाव के दौरान रहुई प्रखंड परिसर में उस वक्त अचानक अफरा तफरी मच गई, जब अचानक एक एंबुलेंस पर सवार प्रत्याशी ब्लॉक परिसर में नामांकन कराने पहुंचा। हवनपुरा पंचायत के पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद को लेकर नारों सिंह पटना से एंबुलेंस पर चढ़कर अपना नामांकन करने रहुई प्रखंड पहुंचा।
इस दौरान हवनपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजन यादव ने आरोप लगाया कि नारों सिंह का सड़क हादसा नहीं बल्कि सोची समझी साजिश है। नारो सिंह पूर्व से ही पैक्स चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार में लगे हुए थे। उनकी लोकप्रियता से घबराकर विपक्ष के द्वारा यह साजिश रची गई है। नारो सिंह अपने स्कॉर्पियो कर से बिहार शरीफ जा रहे थे इसी दौरान सड़क हादसा हो गया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे और वह रुबान अस्पताल पटना में भर्ती थे। पटना से सीधे एंबुलेंस पर सवार होकर तारों सिंह नामांकन को लेकर रहुई प्रखंड पहुंचे थे।