News PR Live
आवाज जनता की

सरकार के ‘जल-जीवन-हरियाली’ को दिखा रहे ठेंगा, हरे पेड़ों को काटा जा रहा, जाने पूरा मामला

- Sponsored -

- Sponsored -

सासारामः एक तरफ जहां बिहार सरकार ‘जल-जीवन-हरियाली’ योजना के तहत पेड़-पौधों लगाने के लिए प्रयास कर रही है तथा इसके संरक्षण में करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं। ऐसे में रोहतास जिला के डिहरी स्थित एनीकट के पास माफिया तंत्र लगातार पुराने पेड़ों की कटाई कर रहे हैं। इस संबंध में स्थानीय लोग आरोप लगाते हैं कि अधिकारियों की मिलीभगत से एनीकट में सरकारी जमीन से पुराने-पुराने वृक्ष काटे जा रहे हैं।

जिसको लेकर वन विभाग को भी संज्ञान में दिया गया है। डेहरी-ऑन-सोन के भाजपा विधायक सत्यनारायण यादव ने इस पूरे प्रकरण पर नाराजगी व्यक्त की है तथा कहा है कि उनकी सरकार वृक्षारोपण को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

जल-जीवन-हरियाली उनकी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। ऐसे में डिहरी में पेड़ों की कटाई से वे काफी मर्माहत है। उन्होंने कहा कि वे इसकी जांच की मांग करते हैं तथा जो लोग भी एनीकट में पेड़ों की कटाई में लिप्त है। उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।

बता दें कि डेहरी के कई इलाके में सरकारी जमीन पर से पुराने वृक्षों की कटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस संबंध में फिलहाल कोई अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। लेकिन जिस तरह से पेड़ों की कटाई हो रही है और इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यह वन विभाग के मंशा पर सवाल खड़े करती है। अब देखना है कि विधायक के हस्तक्षेप के बाद पेड़ो की कटाई करने वाले माफियाओं पर कार्रवाई हो पाती है कि नहीं।

सासाराम से अविनाश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.