NEWS PR DESK- मुंगेर के सदर अस्पताल मे एक शराबी का हाइ वोल्टेज ड्रामा, मॉडल अस्पताल मे मेडिकल जांच के लिए लाए गए शराबी ने किया ड्रामा,उसे गिरफ्तार कर लाने वाले पुलिस कर्मियों को नौकरी से सस्पेंड करवाने की धमकी। कई पुलिस कर्मी के द्वारा कंट्रोल करने के बाद भी वह नहीं हो रहा था कंट्रोल
बिहार मे शराब बंदी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहा है क्योंकि रोज पूरे बिहार मे पुलिस के द्वारा किसी न किसी जिला मे अवैध शराब और उससे जुड़े कारोबारी और शराबी पकड़ रही है। एक दिन पूर्व ही मुंगेर पुलिस के द्वार दो थाना क्षेत्रों भारी मात्रा में शराब के साथ पांच को गिरफ्तार किया था । पर इसके बावजूद इस पर रोक लगाने मे सरकार पूरी तरह से विफल रहती है ।
और यही वजह है कि शराबी को बड़ी आसानी से शराब मुहैया हो जाती है। इसी कड़ी मे डायल 112 को सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगा नगर इलाके मे एक शराबी नशे में हंगामा कर रहा है इस सूचना पर 112 की टीम गंगा नगर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर उसका मेडिकल जांच कराने मॉडल अस्पताल लेकर पहुंची तो शराबी ने वहां भी जम कर ड्रामा करना शुरू कर दिया।
उसके ड्रामा से अस्पताल के गार्ड सहित अन्य लोगों वहां जमा हो गए । शराबी अजय मंडल अस्पताल परिसर मे शोर मचाने लगा और इस शोर शराबे के बीच नशे मे धूत शराबी ने पुलिस कर्मियों को गाली गलोज कर दी इतना ही नहीं उसने पुलिस कर्मियों को नौकरी से बरखास्त करने की धमकी तक दे डाली। जब डायल 112 और अस्पताल के गार्ड उसे कंट्रोल करने में लगे रहे ।